छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें
माँ भवानी हाई स्कूल पुराना बाजार में अतिथि कुशल कथूरिया व किशोर कराडे ने ध्वजारोहण किया।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छतीसगढ़
दल्लीराजहरा/ मां भवानी हाॅई स्कुल में 76 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री कुशल कुमार कथुरिया एवं किशोर कुमार कराडे ने अपने करकमलो से ध्वजारोहण किया।
माँ भवानी हाई स्कूल में KG 1 से कक्षा 10 के विध्याथिॅयो ने कविता ,भाषण, का पठन किया वही सांस्कृतिक कार्यक्रम में शानदार नृत्य की प्रस्तुति की गई शाला में विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया अतिथियों ने बच्चों को संबोधित करते हुए आशिॅवचन प्रदान किया इस दौरान शाला के संचालक राजू भाई,गोर्वधन देवांगन,आशा राम व शाला के सभी शिक्षक परिवार ने उपस्थित लोगो का आभार व्यक्त किया।