छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

शासकीय नेमीचंद महाविद्यालय के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी एव लापरवाह प्रोफेसर पर कार्यवाही की जावे :- रवि जायसवाल

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

दल्लीराजहरा/ रवि जायसवाल विधायक प्रतिनिधि शासकीय नेमीचंद जैन कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय दल्ली राजहरा, जिला- बालोद छत्तीसगढ़ ने श्री उच्च शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन,रायपुर, छत्तीसगढ़ के नाम एसडीएम श्री सुरेश साहू को मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा सौपे गए ज्ञापन में बताया गया कि शासकीय नेमीचंद कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय दल्ली राजहरा में खुले आम गांजा पीने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी व अपने कर्तव्यो का निर्वहन करने के बजाय कालेज परिसर में सोने वाले प्रोफेसर पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई है।

शासकीय नेमीचंद जैन कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय दल्ली राजहरा से अत्यंत विचलित करने वाली खबर की तरफ आपका ध्यान आकर्षित किया जा रहा है। विदित हो की कुछ दिनों पूर्व महाविद्यालय परिसर में बने बरामदा में एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी बड़े इंतमान के साथ खुले आम गांजा जैसे प्रतिबंधित मादक पदार्थ का सेवन करते हुए पाया गया है वहीं कालेज के एक जिम्मेदार प्रोफेसर पी.के. सिंह अपने कर्तव्यो को तिलांजलि देकर कालेज परिसर में आराम से सोते रहते हैं। जिनका विडियो न्यूज में प्रसारित किया जा रहा है।

माननीय जी महाविद्यालय के जिम्मेदारो की घोर लापरवाहपूर्ण कार्यशैली व गैरजिम्मेदाराना हरकतों से महाविद्यालय के शैक्षणिक पर्यावरण व अनुशासन को गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है वही यहां पर अध्यनरत छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक, शारीरिक तथा मानसिक विकास पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ रहा है। खुलेआम गांजा जैसे मादक पदार्थों के सेवन करने वाले असामजिक तत्वों से छात्र-छात्राओं के जीवन पर भी गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है क्योंकि ऐसे ही नशेड़ी तत्व आगे चल कर गंभीर अपराधों को अंजाम देते हैं जिस पर समय रहते अकुंश लगाना अत्यंत आवश्यक है।

महाविद्यालय परिसर एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी का बेफिक्र होकर खुलेआम गांजा जैसे मादक पदार्थ का सेवन व दूसरी ओर एक जिम्मेदार प्रोफेसर का कक्षा में अध्यापन कार्य करने की बंजारे परिसर में आराम से सोते रहना यह दर्शाता है की महाविद्यालय की अनुशासन व सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है जो की महाविद्यालय की प्रतिष्ठा को तो धुमिल कर ही रही है, वहां पर अध्यनरत छात्र-छात्राओं के भविष्य व जीवन के साथ भी खिलवाड़ कर रही है।

अतः आपसे सनम्र निवेदन है की महाविद्यालय की प्रतिष्ठा व महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा, शैक्षणिक पर्यावरण, अनुशासन बनाये रखने को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय परिसर में नशा करने वाले दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी व लापरवाह पूर्ण गैरजिम्मेदार प्रोफेसर पर कठोर कार्यवाही करने की असीम कृपा करें ताकी भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो व ऐसे तत्वों पर शासन की कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही का भय भी बना रहे।

मांग पत्र की छाया प्रतिलिपि:-
(०१)- अनुविभागीय अधिकारी एवं दण्डाधिकारी, डौण्डी।(०२)- कुलपति, शासकीय हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग को प्रदान की गई इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में प्रशांत बोकड़े जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस, महेन्द्रन अप्पू पूर्व एल्डरमेन, चन्द्र प्रकाश (चन्द्रू), मुरली, मुकेश देवांगन, आनंद भास्कर उपस्थित रहे।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button