इंटर स्टेट यूथ रेड क्रॉस ट्रेनिंग कैंप में छत्तीसगढ़ राज्य से शासकीय महाविद्यालय बालोद के वॉलिंटियर लक्ष कुमार साहू व राजेश बक्शी चयनित।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
बालोद। छत्तीसगढ़ राज्य से शासकीय महाविद्यालय बालोद के दो युवा वॉलिंटियर का चयन इंटर स्टेट यूथ रेड क्रॉस ट्रेनिंग कैंप हेतु हुआ है। इनमें शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एम.ए. अर्थशास्त्र के विद्यार्थी एवं यूथ रेड क्रॉस वॉलिंटियर लक्ष कुमार साहू तथा बी.एससी. तृतीय वर्ष के रेड क्रॉस वॉलिंटियर राजेश बक्शी बालोद जिले व छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे ।
यह प्रशिक्षण शिविर पंजाबी धर्मशाला, कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में दिनांक 22 अगस्त से 28 अगस्त तक आयोजित होगा। इस इंटर स्टेट कैंप में देशभर के विभिन्न राज्यों और विश्वविद्यालयों से आए रेड क्रॉस स्वयंसेवक एक साथ प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से कुल 26 सदस्यीय टीम इस शिविर में भाग लेंगे।
इस प्रशिक्षण शिविर में युवाओं को आपदा प्रबंधन, प्राथमिक उपचार , स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, रक्तदान जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण तथा नेतृत्व क्षमता जैसे विषयों पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही छत्तीसगढ़ के वॉलिंटियर्स द्वारा सांस्कृतिक आदान-प्रदान के तहत छत्तीसगढ़ की लोकभाषा, पारंपरिक व्यंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर राज्य की पहचान को राष्ट्रीय पटल पर प्रदर्शित किया जाएगा।
इंटर स्टेट यूथ रेड क्रॉस ट्रेनिंग कैंप का उद्देश्य विभिन्न राज्यों के युवाओं को एक मंच पर लाकर राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सेवा की भावना को बढ़ावा देना है। यहां वॉलिंटियर न केवल आपसी समन्वय और टीम वर्क सीखते हैं, बल्कि रेड क्रॉस की मूल भावना “मानवता, सेवा और करुणा” को आत्मसात करने का अवसर भी प्राप्त करते हैं।
शिविर में चयनित होने पर महाविद्यालय परिवार एवं रेड क्रॉस संगठन से बधाइयों का तांता लगा। महाविद्यालय प्राचार्य डा. जे.के. खलको, रेड क्रॉस प्रभारी डॉ. टी. आर. ठाकुर, एनएसएस प्रभारी प्रो. जी. एन. खरे, रेड क्रॉस जिला संगठक चंद्रशेखर पवार सहित रेड क्रॉस वॉलिंटियर देवेंद्र कुमार साहू, गजेंद्र ढीमर, डिलेश्वर देशमुख, राम अवतार, कल्पना धनकर, विनीता मांडवी, नम्रता निर्मलकर, निधि, कंचन, जागृति आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए दोनों चयनित वॉलिंटियर को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।