छत्तीसगढ़बालोदविविध ख़बरें

कॉप ऑफ द मंथ के तहत जिले के 05 अधिकारी कर्मचारी हुए सम्मानित

कानून-व्यवस्था एवं महत्वपूर्ण कार्य करने के फलस्वरुप पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी को नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र के साथ शुभकामनाएं दी।

नवभारत news24/रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।दिनांक 23.01.2024 को पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव एवं अति. पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक व डीएसपी सुश्री नवनीत कौर के द्वारा जिला बालोद में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों को कानून व्यवस्था एवं सौंपे गये महत्वपूर्ण कार्यों का निर्वहन लगन व मेहनत से किये जाने के फलस्वरूप कॉप ऑफ द मंथ दिसंबर 2023 के तहत नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर रक्षित निरीक्षक श्रीमती रेवती वर्मा एवं ऑफ़िस स्टाफ भी उपस्थित हुए।

सम्मानित हुए अधि/कर्मचारी:-

सउनि. सुन्दर सिंह मंडावी यातायात बालोद
आर. 352 ईश्वर भण्डारी थाना-राजहरा
आर. 80 सुनील कुमार थाना-बालोद
आर. 193 संजय चेलक थाना-डौण्डी
आर. 435 गिवेन्द्र नेताम थाना-गुरूर

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form