छत्तीसगढ़दल्लीराजहरा
राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय क़्वीज प्रतियोगिता जिला बालोद मे हुए प्रतियोगिता मे प्रांजल निषाद कक्षा आठवीं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
नवभारत news24/रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय क़्वीज प्रतियोगिता जिला बालोद मे हुए प्रतियोगिता मे उच्च प्राथमिक स्तर् पर sages स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय विद्यालय नया बाजार राजहरा से प्रांजल निषाद कक्षा आठवीं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर् प्रतियोगिता मे शामिल होंगे इस पर उसके प्राचार्य टी आर रानाडे,प्रधान पाठक श्री योगेंद्र नाथ देवांगन ने बताया की प्रांजल बचपन से होनहार व बहुत मेहनती छात्र है व् उसके शिक्षक श्री ताराचंद निषाद भोजराज साहू श्याम कुमार जाटवार देवाश्री श्रीवास्तव एवं संकुल समन्वयक राजमल जैन ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना की है।साथ ही प्रांजल निषाद ने NMMSE की परीक्षा में 115 /180 अंक अर्जित कर शाला संकुल,विकासखंड के नाम को गौरवान्वित किया है।