छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें
वार्ड नं 9 की पार्षद श्रीमती श्रुति यादव के द्वारा महतारी वंदन योजना के सभी पात्र हितग्राहियों का फार्म भरने में सक्रिय सहयोग किया जा रहा है
नवभारत news24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा ।छतीसगढ़शासन की महत्वपूर्ण योजना इन दिनों पूरे राज्य भर में चल रही है इसमें हर गाँव हर शहर फार्म भरने का का कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में दल्लीराजहरा के वार्ड नं 9 की पार्षद श्रीमती श्रुति यादव के द्वारा महतारी वंदन योजना के सभी पात्र हितग्राहियों का फार्म भरने में सक्रिय सहयोग किया जा रहा है। शिविर में उपस्थित आंगनबाड़ी शिक्षिका मनीषा पटेल और प्रभा ठाकुर के सकारात्मक सहयोग से वार्डवासी भी प्रसन्न हैं।