डोंडीलोहारा विधानसभा व्यपारी सम्मलेन का दल्ली राजहरा में हुआ आयोजन
नवभारत news24 /रमेश मित्तल /दल्ली राजहरा । लोकसभा चुनाव को लेकर कांकेर प्रत्यासी भोजराज नाग के पक्ष में विधानसभा व्यापारी सम्मेलन का आयोजन दल्ली राजहरा के माथुर सिनेफ्लक्स में हुवा जिमसें दल्ली राजहरा, डोंडी, चिखलाकसा , कुसुमकसा व राजहरा परिवहन संघ के सदस्य व व्यापारी शामिल हुवे जिसमे मुख्य रूप से पूर्व विधायक लाफ़चंद बफना , पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, बालोद जिले के अध्यक्ष पवन साहू , प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर,प्रदेश कार्यकारिणी व्यापारी प्रकोष्ठ राजेश गुरनानी राजपरिवार से कुँवर लाल निवेन्द्र टेकाम, विधानसभा संयोजक राजेश दशोडे , सहसंयोजक देवेन्द्र महला, शंकर कुकरेजा, झुमरमल छाजेड़ व पूरोबी वर्मा आदि उपस्थित थे, | कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापारी संघ अध्यक्ष व कार्यक्रम प्रभारी गोविन्द वाधवानी ने की है वही कार्यक्रम सह प्रभारी विशाल मोटवानी, प्रदेश मिडिया प्रभारी स्वाधीन जैन भी उपस्थित थे | लाफ़चंद बफना ने बताया कि मोदी सरकार सदैव व्यापारी हित मे कार्य कर रही है और आगे भी करेगी | जिला अध्यक्ष पवन साहू से व्यपारियो को संबोधित करते हुवे कहा कि पिछली सरकार में व्यपारी काफी परेशान हुवा था अब छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार है केन्द्र और राज्य सरकार से मिलकर व्यपारियो की मांगों और समस्याओं को दूर करेंगे ताकि व्यापार और उधोगों की सतत उन्नति और विकास हो सके |
वही गोविन्द वाधवानी ने जनप्रतिनिधियों के ध्यान आकर्षण करते हुवे कहा कि दल्ली राजहरा लोह नगरी के नाम से जाना जाता है दिन प्रतिदिन यहां का व्यापार कम होते जा रहा है आप सभी बड़े नेताओं से निवेदन है कि मोदी सरकार बन रही है फिर से सरकार बने के बाद जो दल्ली राजहरा के लिए बेहतर हो वो करे और जनप्रतिनिधियों को गोविन्द वाधवानी ने विश्वास दिलाया कि दल्ली राजहरा से भारतीय जनता पार्टी को एकतरफा लीड मिलेगी | कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में व्यापारी उपस्थित हुवे थे जिसमें सुरेश जायसवाल,जयदीप गुप्ता, विजय भान, आशीष लालवानी, संदीप गोगड़, रमेश जैन , जनार्दन सिंग ,टी ज्योति , आलोक जैन, अतुल जैन, भरत भाई पटेल , महावीर चोपड़ा, श्याम जायसवाल, शेखर गुप्ता ओम गोलछा,प्रेम जायसवाल, संजय बेस ,योगेंद्र सिन्हा, तिभु निलमलकर आदि उपस्थित थे |