छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने एवं भोजराज नाग को जिताने वार्ड नं 14,15 में सघन जनसंपर्क के नारी शक्ति का किये सम्मान

नवभारत news 24/रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा ।  दल्ली राजहरा के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री व कांकेर लोकसभा के प्रत्याशी भोजराज नाग के पक्ष में वार्ड नं 14 व 15 में धुँवाधार जनसंपर्क किया गया | घर घर मे मोदी की योजना को याद दिलाया एवं पिछले दस वर्षों में किये गए कार्यों को बताया गया जिसमें प्रमुख रूप से शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड, किसानों को सालाना 6000/-रुपये, कॅरोना काल से आज तक मुफ्त आनाज, सहित अनेको केन्द्र व राज्य सरकार के किये गए कार्यो को वार्डवासियो को बताया गया और वार्डवासियों को देश को और मजबूत करने के लिए भाजपा को वोट देने के लिए निवेदन किया गया | सभा को रमेश मित्तल संयोजक, गीता मरकाम अध्यक्ष महिला मोर्चा, संतोष देवांगन उपाध्यक्ष नगर पालिका, विजय भान पार्षद ने संबोधित किया सभा में उपस्थित सभी महिलाओं को भाजपा का गमछा पहनाकर व श्री फल भेंट कर सम्मानित किया गया महतारी वंदन योजना का लाभ ले रही महिलाओं ने भाजपा सरकार के पक्ष में मतदान करने का भरोसा दिलाया जनसंपर्क में मुख्य रूप से मंजीत कौर, संजू जैन, सहोदरा ठाकुर, रमणी बाघ, रमेश जैन, रानू ठाकुर, टीभु निर्मलकर, आर के माने, सुमित जैन प्रभारी वार्ड नं 14,15  तरुण कुमार बूथ अध्यक्ष वार्ड नं15 मनीष पाठक बूथ अध्यक्ष वार्ड नं 14,मजीद खान आदि उपस्थित थे |

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form