छत्तीसगढ़दल्लीराजहरा
शिबू नायर ने किया वार्ड नं 26 में सीसी रोड़ का भूमिपूजन
वार्ड नं 8 के युवा पार्षद स्वप्निल तिवारी हुए शामिल
दल्ली राजहरा वार्ड क्रमांक 26 एवम वार्ड 27 से लगे हुए मार्ग को जनता के मांग अनुरूप सीसीकारण किये जाने का कार्यारम्भ भूमिपूजन नगर पालिका अध्यक्ष श्री शीबू नायर जी एवम ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री अशोक बाम्बेश्वर जी के करकमलों से सम्पन्न हुआ , जहां मुख्य रूप से मंत्री मीडिया प्रभारी विवेक मासिह , वार्ड 27 पार्षद सूरज विभार , वार्ड 26 पार्षद टी.ज्योति , पार्षद रोशन पटेल , विलियम भावरा , नोमेश रामटेके व वार्डवासी उपस्थित रहे ।