तहसील साहू संघ की बैठक स्थानीय साहू सदन में रखी गयी।
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ तहसील साहू संघ की बैठक स्थानीय साहू सदन में रखी गयी थी, बैठक की अध्यक्षता तहसील साहू संघ अध्यक्ष युवराज साहू ने किया, बैठक का विषय छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ द्वारा आयोजित 7 जनवरी को राजीम जयंती में अधिक से अधिक संख्या में राजीम जाना है, तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा में प्रन्द्रह परिक्षेत्र है सभी परिक्षेत्र से जयंती मनाने के लिए राजिम जाना है, इस विषय में सभी परिक्षेत्रीय अध्यक्षगणो से निवेदन है कि अपने परिक्षेत्र में बैठक करना है सभी परिक्षेत्रीय अध्यक्षगणो को तैलिक ज्योति पुस्तक दिया गया जिसमें शादी योग्य युवक युवती का पंजीकृत किया गया है, सामाजिक नियमावली का भी उल्लेख किया गया है सभी परिक्षेत्र में पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया जाना है जिससे एक दूसरे के विचार को जानने का मौका मिलता है एवं सामाजिक संगठन में मज़बूती आता है बैठक में मोहनलाल साहू, तोरण लाल साहू, रेखूराम साहू, घना राम साहू, रुप लाल साहू, गोविन्द साहू, संतराम साहू, शीतल साहू, राधा साहू, संगीता साहू, दामिनी साहू, गायत्री साहू,पुरूषोत्तम साहू, शंकर साहू, छन्नूसाहू, दीपक साहू, कुन्ती साहू, अजीत साहू, पीयूष साहू , गजेंद्र साहू, भूखन साहू, पूर्णिमा साहू, लिलेश्वरी साहू, खेमीन साहू, मीना साहू , निर्मला साहू, दिनेश साहू , गंगाधर साहू, देवेंद्र साहू, भादू साहू, हीरा साहू,लोचन साहू सहित समाज के लोग उपस्थित थे,