छत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोदविविध ख़बरें

बालोद जिले के पहले व्यक्ति चेयरमैन रमेश मित्तल IMC डारेक्ट सेलिंग बिजनेस करके बैंकाक थाईलैंड की यात्रा पर 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक

पूरे देश भर से लगभग 1200 अचीवमेंट लीडरों को IMC कम्पनी लेकर जा रही हैं बैंकाक थाईलैंड

नवभारत news 24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा

रमेश मित्तल ने पिछले 4 साल पहले डारेक्ट सेलिंग बिजनेस IMC ( इंटरनेशनल मार्केटिंग कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ) से अपना बिजनेस प्रारंभ किया इनको इस बिजनेस में लाने वाले इनके पुराने मित्र चमन गौतम, प्रीतम सिन्हा थे इन्होंने imc बिजनेस के प्रोडक्ट्स पर गहन अध्ययन किया कम्पनी के लगातार मीटिंग सेमिनार अटेंड किया फिर लोगों को प्रोडक्ट देना प्रारंभ किया आज 4 साल के अंदर समस्त बालोद जिले के साथ साथ कांकेर, धमतरी, डोंगरगांव, मानपुर, मोहल्ला,दंतेवाड़ा, ओड़िसा के कई जिले में इन्होंने बिजनेस का विस्तार किया आज इनके नीचे 1000 से ज्यादा लोगों की टीम है सभी लोगों को इन्होंने कम्पनी के स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ ,बीमारी व बेरोजगारी भगाओ मिशन में लगाया

कम्पनी के लगभग 400 +प्रोडक्ट है जिसमें हेल्थ केयर, होम केयर,पर्सनल केयर, बीयूटी केयर, एग्रीकल्चर केयर, गारमेंट्स जो पूर्ण रूप से शुद्ध हर्बल आयुर्वेदिक है
रमेश मित्तल व उनकी टीम पिछले चार साल से गांव गांव जाकर किसान भाइयों को हर्बल जैविक आयुर्वेद खेती के लिए प्रोत्साहन कर रही है पहले इन्होंने कई कठिनाई का सामना करना पड़ा लेकिन अब किसानों ने जब एग्रो ग्रोथ बूस्टर का उपयोग प्रारंभ किया तो इसके अच्छे परिणाम आये जिसके कारण आज किसान भाई लगातार प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे है कम लागत में अच्छा उत्पादन ले रहे है

इसी प्रकार स्वास्थ्य के लिए भी imc कम्पनी के कई प्रोडक्ट से इन्होंने कई लोगों को जीवन दान प्रदान किया है ग्राम ठेकाडोडा के मनोहर लाल जिनको दुर्ग भिलाई रायपुर के डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था आज IMC के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं ऐसे ही कई लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिला है इन्होंने इसके लिए बाकायदा आयुर्वेद के डॉक्टर बसंत कोल्हटकर राजनांदगांव को हर 15 दिनों में अपनी शॉप पर बिठाते आ रहे जिससे लोग अपने शरीर की जांच कराकर रोग मुक्त हो रहे हैं
आज रमेश मित्तल कम्पनी के चेयरमैन लेवल पर पहुंच चुके हैं इनके साथी नारद यादव, खिलावन हिरवानी, राकेश साहू, लमेश चंद्रवंशी, सरिता साहू भी इस टूर को अचीवमेंट करके साथ ही जा रहे है इनकी इस बैंकाक थाईलैंड टूर अचीवमेंट करने पर सभी ईस्ट मित्र परिजन, imc टीम के इनके चमन गौतम, प्रीतम सिन्हा, मनीष पाठक, राजकिशोर साहू, भोलेश्वर गौर, अजित व्यापारी, दिनेश कुंभज, संतोष ठाकुर, सीमा जैन, डॉ भूपेंद्र अहीर, संजय मेश्राम, उदय राणा, दीपक साहू, तन्नू साहू, अर्चना गेडाम, गणेश कचलमे डॉली कचलामे, मुरली कुकरेजा, महेंद्र गंजीर, दिलीप साहू, महेश सहारे, नरोत्तम सागर, सोहन भारद्वाज, ठाकुर राम रावटे,तामेश्वर नाग, आनंद साहू, राजेश साहू, छगन साहू, वीरेंद्र भारद्वाज, नरेन्द्र खोब्रागडे, शेखर गुप्ता, मोहन शर्मा,नागेंद्र मधेसिया, बंटी लॉयल सहित सैकड़ों साथी गणों ने इनको बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी है।

IMC कम्पनी आज हिंदुस्तान की पहली भारतीय डारेक्ट सेलिंग बिजनेस कम्पनी है जो मलेशिया में अपना बिजनेस पिछले 10 माह पूर्व प्रारंभ कर चुकी है आने वाले 2025 तक कम्पनी लगभग 10 देशों में अपना विस्तार की प्रक्रिया पूरी कर रही है कम्पनी के सभी प्रोडक्ट WHO,GMP, HALAL आयुष मंत्रालय, आयुर्वेद मंत्रालय से सर्टिफाइड है कम्पनी लगभग 80% प्रोडक्ट का स्वयं निर्माण कर रही है कम्पनी के बिजनेस का जनरेशन प्लान है।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form