छत्तीसगढ़डौण्डीलोहारा

संकुल केन्द्र धुरूवाटोला मे प्राथमिक शाला के शिक्षकों का जोन स्तरीय एफएलएन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

नवभारत news24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा

संकुल केन्द्र धुरूवाटोला मे प्राथमिक शाला के शिक्षकों का जोन स्तरीय एफएलएन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा पहली से तीसरी पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया इस प्रशिक्षण में संकुल कुसुमकसा, चिपरा एवं पथराटोला के प्राथमिक शाला के शिक्षक उपस्थित हुए |
कक्षा पहली से तीसरी की शिक्षक संदर्शिका ,अभ्यास पुस्तिका एवम पाठ्य पुस्तक पर शिक्षको को बच्चो के साथ कार्य करने की आवश्यक जानकारी विजय साहू एफ एल एन खंडश्रोत समन्वयक डौण्डी ने दी।
प्रशिक्षण में संकुल समन्वयक महावीर भुवार्य, तुकाराम साहू,महेश बांसोड़ , जैलेंद्र रामटेके का इस प्रशिक्षण में विशेष सहयोग रहा।
इस प्रशिक्षण में चारो संकुल के शिक्षक सत्यावती साहू, अम्बा बैस,सोनिया साह,उमेश ठाकुर, राजेश कुलार्य रंजना ठाकुर छत्रपाल देशमुख,प्रेमलता कुलदीप,धान नागेंद्र,सुरेश यादव,तरुणुम्म आरा खान उपस्थित थे।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button