केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना का आज शुभारंभ :- टी ज्योति
नवभारत news24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।वार्ड नं 26 की पार्षद टी. ज्योति द्वारा बताया गया कि आय के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना में रेलवे स्टेशन पर बिक्री आउटलेट के प्रावधान के माध्यम से स्थानीय कारीगरों कुम्हार, नाई, बुनकरों , हथकरघा, शिल्पकारो, आदि को आजीविका के बेहतर अवसर मिलेंगे।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा देशभर में विभिन्न रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखना, राष्ट्र को समर्पित करना और ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने कार्यक्रम 12 मार्च को प्रातः 9 बजे सुबह किया जाना है। इस कार्यक्रम में प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक रायपुर मंडल के 7 स्टेशन भानुप्रतापुर, दल्लीराजहरा, दुर्ग, भिलाई, रायपुर, बिल्हा ,भाटापारा को रेलवे स्टेशन में नगरवासी 8 बजे सुबह उपस्थित होकर योजना से संबंधित जानकारी अपने अपने शहर के रेलवे स्टेशन में उपस्थित होकर कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त करे।