छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें
विधानसभा स्तरीय व्यापारी सम्मेलन का आयोजन कल 8 अप्रैल को माथुर सिनेफ्लेक्स दल्लीराजहरा में होगा
नवभारत news 24/रमेश मित्तल / दल्लीराजहरा। गोविंद वाधवानी प्रभारी व्यापारी सम्मेलन विधानसभा स्तरीय ने बताया कि कल 8 अप्रैल 2024 को माथुर सिनेफ्लेक्स दल्लीराजहरा में दोपहर 2.30 बजे से शाम 4 बजे तक विधानसभा स्तरिय व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रदेश स्तर के भाजपा के नेताओं का आगमन होना है ।
गोविंद वाधवानी ने राजहरा के समस्त व्यापारियों व आम नागरिकों से अपील किया है कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस सम्मेलन में अवश्य ही भाग लेवे व्यापारी सम्मेलन के सह प्रभारी विशाल मोटवानी, स्वाधीन जैन है।