नवभारत news 24/,रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा। इंटक कार्यालय में भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एवम दुर्ग संभाग प्रभारी सभी के चहिते श्री अभय सिंह जी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया , जहां असंगठित कामगार अध्यक्ष राजू विनायक एवम टीम के द्वारा शॉल व गुलदस्ता भेंट कर श्री अभय सिंह का सम्मान करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गयी ।
जन्मदिन समारोह में मुख्य रूप इंटक नगर अध्यक्ष श्री तिलक मानकर , संरक्षक राजेन्द्र तिवारी , दिनेश कांत , लखन बक्शी , सूरज लाल , प्रवीण शर्मा , धनंजय , हरिनाथ , अब्राहम वर्गीस , राजू विनायक , मनोज शाह , सागर विश्वास , परितोष , कमल किशोर , शीशील , रंजय सिंह , जसविंदर , राघवेंद्र ठाकुर , खिलेंद्र , सूरज , रमेश वर्मा ,पुनीत राम , पुनीत राम ,बलराम शर्मा , मनीराम साहू ,नरेश साहू , क्लेश बघेल ,सलमान अली , प्रदीप , ज्ञानचंद , शेखर ,इमरान अली , संतराम , धनंजय एवम बड़ी संख्या में यूनियन पदाधिकारी व सदस्यों ने जन्मदिन मनाते हुए बधाइयां प्रेषित की ।।