छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें
संतोष देवांगन बने भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल बालोद के जिला अध्यक्ष
रमेश मित्तल संपादक नवभारत news 24
आइये देश का निर्माण करें BJMTUC
भारतीय जनता मजदूर व्यापार संघ परिषद राज्य समिति रजिस्ट्रेशन नंबर 4460288/ एएएचएबी4550ए-भारत सरकार यूपीआर-53/20, यूएसटीयू अधिनियम 1926 एक अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन विंग और भाजपा की मान्यता प्राप्त, संगठित और असंगठित क्षेत्र के लिए सेवा
कार्यालय शिवानंद नगर, रायपुर (छ.ग.)
दिनांक 16/05/2024
नियुक्ति पत्र
अधोहस्ताक्षरी को श्री संतोष कुमार देवांगन को तत्काल प्रभाव से भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल के जिला अध्यक्ष (बालोद) के रूप में नियुक्त करते हुए खुशी हो रही है और वे अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे और सौंपे गए कार्य को करते रहेंगे।
ब्रिजेश कुमार पांडे प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़
1. राष्ट्रीय अध्यक्ष, BJMTUC
2. समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारी