छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

दल्लीराजहरा / छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज, ईकाई दल्लीराजहरा जिला बालोद (छ.ग.) के अध्यक्ष शंकरलाल कुकरेजा 9424101999 वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू सोनी 9424132201उपाध्यक्ष झूमरलाल छाजेड़ 9407711377 प्रेम जायसवाल 9424107544 महामंत्री भूपेन्द्र डहरवाल (राजा) 9425292891,मंत्री कैलाश छाजेड़ 9425562901, कोषाध्यक्ष रतन चोपडा 7089646572, संगठन मंत्री नवदीप गुप्ता 9425551555 ने बताया कि आज दिनांक 08/07/2024 को दल्लीराजहरा से ताडोकी तक रेलवे लाइन से संबंधित नई पटरियों एवं अन्य निरीक्षण हेतु सुश्री नीनू इटियेरा जी महाप्रबंधक, द.पू.म. रेल्वे बिलासपुर के प्रथम प्रवास पर पहुँची उनके इस प्रवास पर नगर के कई संगठनों ने मुलाकात कर दल्लीराजहरा की कई मांगों से अवगत कराकर इनके निदान करने की मांग की गई हैं इसी कड़ी में पूरे छत्तीसगढ़ की व्यापारियों की सबसे बड़ी संस्था की सबसे बड़ी इकाई छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स दल्लीराजहरा जिला बालोद इकाई के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर नगर हित एवं आम जनता की सुविधाओ के लिए निम्न मांगे पूरी करने की मांग की गई है।

मांग पत्र में उन्होंने बताया कि दल्ली राजहरा एवं आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिये आवागमन के साधन सुचारू व बालोद इकाई पर्याप्त उपलब्ध होना चाहिए, जो कि यहाँ के क्षेत्र में उपलब्ध नहीं है। आवागमन के लिए रेल्वे अच्छा साधन है। कृपया निम्नलिखित माँगों को पूरा कर अनुग्रहित करें।

1) दुर्ग से इतवारी तक चलने वाली ट्रेन को दल्लीराजहरा से चालू कराया जाये, क्योंकि यह ट्रेन दुर्ग में काफी समय तक खड़ी रहती है। इसलिये उसे दल्लीराजहरा से चालू कराने में रेल्वे विभाग को कोई अतिरिक्त परेशानी नहीं होगी और इस क्षेत्र के लोग भी मध्य भारत से जुड़ जायेंगे।

(2) कोरबा से रायपुर चलने वाली एक्सप्रेस को भी दल्लीराजहरा से चलाया जा सकता है। वह भी रायपुर में बहुत देर तक खड़ी रहती है, इस ट्रेन के जरिये यहाँ के नागरिक न्यायधानी बिलासपुर से जुड़ जायेगे।

(3) दल्ली राजहरा से चन्द्रपुर रेल्वे लाईन के लिए जिसकी पूर्व में सर्वे हो चुका है उसे जल्द ही चालू कराकर ट्रेन चलाई जाये।

(4) रेल्वे रिजर्वेशन काउन्टर का समय बढ़ाकर सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक किया जाये।

(5)अभी सप्ताह में तीन दिन सोम से बुध एक डेमो ट्रेन जो दल्लीराजहरा से चलकर  दुर्ग एवं दुर्ग से पुनः दल्लीराजहरा में आकर खड़ी हो जाती हैं अगर रेलवे इस ट्रेन को प्रतिदिन दल्लीराजहरा से दुर्ग करके इसकी दल्लीराजहरा से सुबह छूटने का टाइम सुबह 8 बजे रखा जाए।

शंकर लाल कुकरेजा अध्यक्ष छ.ग. चेम्बर ऑफ कामर्स दल्ली राजहरा इकाई

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form