छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

महिला कमांडो वार्ड नंबर 7 दल्ली राजहरा के द्वारा बरसा टोला के विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ने दिया गया कॉपी एवं पेन l

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

दल्लीराजहरा के महिला कमांडो की टीम गत दिनों शासकीय प्राथमिक शाला बरसा टोला गए हुए थे l उन्होंने स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से मुलाकात कर उनसे पढ़ाई के संबंध में जानकारी लिया l महिला कमांडो के अध्यक्ष श्रीमती पत्रिका बंजारे ने बच्चों को पढ़ाई के महत्व के संबंध में बताया कि मनुष्य के जीवन में पढ़ाई कितना आवश्यक है l शिक्षा के द्वारा बच्चे मनचाही नौकरी प्राप्त कर सकते हैं l शिक्षित होने के उपरांत आप कहीं भी आ जा सकते हैं देश विदेश घूम सकते हैं l
तदुपरांत दल्ली राजहरा से पहुंचे महिला कमांडो वार्ड नंबर 7 की टीम के द्वारा छात्रों को कापी एवं पेन , पढ़ाई के प्रति लगाव बढ़ाने उन्हें शिक्षा से जोड़ने के लिए दिया गया l
इस अवसर पर महिला कमांडो की ओर से अध्यक्ष श्रीमती पत्रिका बंजारे कोषाध्यक्ष श्रीमती इंदिरा मानिकपुरी ,सचिव मानो यादव , द्रौपदी ,केसरबाई वार्ड नंबर आठ के पूर्व पार्षद वीरेंद्र पासवान उपस्थित थे l तथा शासकीय प्राथमिक शाला बारसाटोला परिवार की ओर से प्रधान पाठिका श्रीमती रेनुका उइके शिक्षिका , श्रीमती विनिता भूआर्य , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती यशोदा , योगबाई, ममता टेकाम मालती बाई और नगर पंचायत चिखला कसा वार्ड नंबर 8 के पूर्व पार्षद वीरेंद्र पासवान एवं शाला विकास समिति के सदस्यगण उपस्थित थे l

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form