विष्णुदेव सरकार के विकास कार्य का नगर पंचायत अध्यक्ष झूठा श्रेय लेने की कोशिश न करें कुसुम शर्मा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा :- डौडी लोहारा में स्वीकृत विभिन्न सामुदायिक भवनों की स्वीकृति भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर की मांग पर जनता की सुविधा के लिए उपमुख्यमंत्री एवं नगरी निकाय मंत्री माननीय अरुण साव जी द्वारा दी गई है। लेकिन इसका श्रेय डौंडी लोहारा नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा लेने की कोशिश की जा रही है जो की ओछी मानसिकता का उदाहरण है दूसरे के कार्यों को खुद के द्वारा स्वीकृत बताना नगर पंचायत अध्यक्ष को शोभा नहीं देता नगर पंचायत अध्यक्ष को कांग्रेस के कार्यकाल में स्वीकृत कार्यों और उनके किए गए भ्रष्टाचार को बताना चाहिए और उसका श्रेय लेना चाहिए वर्तमान में मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव जी की सरकार में स्वीकृत सभी कार्य बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर के प्रयास से स्वीकृत हुए हैं जिसका पूरा श्रेय भारतीय जनता पार्टी की सरकार और नगरी निकाय मंत्री माननीय अरुण साव को जाता है झूठा श्रेय लेने का प्रयास करने की कोशिश करना उनकी घटिया मानसिकता को प्रदर्शित करता है उन्हें खुद के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी जनता के पैसे का दुरुपयोग और पैसे की लूट जो हुआ है उसको जनता के सामने लाना चाहिए था डौडी लोहारा की जनता को बेवकूफ समझना बंद करें यह कहना है महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुसुम शर्मा का उन्होंने आगे कहा कि नगर में विद्युतीकरण के लिए 2 करोड़ 68 लाख रुपए की स्वीकृत होने के कगार पर है जिसकी अनुशंसा मेरे प्रयास से उस समय के छेत्री सांसद माननीय मोहन मण्डावी जी ने की थी जिसके कारण नगर के विभिन्न वार्डों में विद्युतीकरण हेतु 2 करोड़ 68 लाख की स्वीकृत होने को है जिसका श्रेय भी नगर अध्यक्ष द्वारा लेने की कोशिश की जा रही है जो की बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा डौडी लोहारा की जनता बहुत अच्छे से जानती है आपके कार्यकाल में विकास हुआ है या विनाश आज नगर में चारों ओर कूड़ा कचरा का ढेर लगा है नालियां बदबदा रही है लोग छोटे-छोटे कार्यों हेतु नगर पंचायत कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं उनका काम नहीं हो रहा है आप अपने चहते ठेकेदारों के साथ भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी में मगन है नगर विकास से आपको कोई लेना देना नहीं है आप के कार्यकाल के सारे काले कारनामे बहुत जल्द जनता के सामने लाए जाएंगे भाजपा कार्य कर्ताओं ने नगर अध्यक्ष द्वारा विकास कार्यों की स्वीकृति का झूठा श्रेय लेने की निंदा की है निंदा निंदा करने वालों में मंडल अध्यक्ष रूपेश सिंह महामंत्री दारा सिंह सुरेश देशमुख टेकराम पटेल जयलाल मालेकर इकबाल अरोरा रवि जैन जीवराखन मोहन निषाद वीर सिंह निषाद वीर सिंह ठाकुर हीरा ठाकुर हरिश्चंद्र श्रीवास चंद्रहास पटेल रूप राम ठाकुर देवदयाल जैन अभय साहू अनिल पटेल एवं समस्त सदस्य भाजपा मंडल डौडी लोहारा शामिल है।