छत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोदविविध ख़बरें

उप मुख्यमंत्री व प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा जी को शिबू नायर अध्यक्ष नगरपालिका ने दूसरे ज्ञापन में 5 प्रमुख मांगो के लिए धनराशि उपलब्ध कराकर संबंधित विभाग में भेजने की मांग की

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

दल्लीराजहरा/ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं बालोद जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा के बालोद आगमन पर दल्लीराजहरा के नगरपालिका अध्यक्ष शिबू नायर ने उनसे मुलाकात कर चर्चा की एवं उन्होंने बताया कि दल्लीराजहरा नगर में मूलभूत मांगो को पूर्ण कराने हेतु कई योजनाएं जो की अधूरी पड़ी हुई है ओर जब तक अनुदान राशि नहीं मिलती सभी योजनायें धरातल पर नहीं आ सकती हैं अतः इन 5 सूत्रीय मांगों के लिए जो धनराशि चाहिए उसे अतिशीघ्र  प्रदान किया जाये ईस मुलाकात के समय क्षेत्र की विधायक श्रीमती अनिला भेड़िया, एवं बालोद की विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा भी मौजूद थे।

शिबू नायर ने अपने लेख में बताया कि लौह अयस्क नगरी दल्ली राजहरा नगर की जनता को मूल-भूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु ,निम्न कार्यो को पूर्ण करने हेतु अनुदान राशि की आवश्यकता है जिसे आप स्वीकृति हेतु संबंधित विभाग को पहल करने की कार्यवाही हेतु आदेशित करने की कृपा करें ताकि अधूरी पड़ी सभी योजनायें पूर्ण हो सके ओर आम जनता को इसका लाभ प्राप्त हो सके।

1. अधूरे टाउन हॉल को पूर्ण करने के लिये अनुदान राशि स्वीकृत करने बाबत्।

2. शासन की योजना पौनी पसारी योजना को पूर्ण करने के लिये अनुदान राशि स्वीकृति करने की कृपा करेंगें

3. राज्य प्रवर्तित योजना अंतर्गत वार्ड क. 05, 07, पूराने तालाब मरम्मत एवं सौंदर्याकरण के लिये राशि स्वीकृत की गई थी किन्तु आदर्श आचार सहिता प्रभावशील होने से अप्रांरभ कार्य को शासन स्तर से बंद कर दिया गया आदर्श आचार सहिता समाप्त होने के बाद निकाय द्वारा पुनः अनुमति हेतु पत्र प्रेषित किया गया था। स्वीकृति अपेक्षित है।

4. नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत मुख्य मार्ग में ट्यूबलर पोल से विद्युतीकरण कार्य के लिये प्रस्ताव प्रेषित किया गया था कृपया स्वीकृति प्रदान करने की कृपा करेंगें।

5. अधोसंरचना मद अंतर्गत सड़क मरम्मत हेतु 100.00 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई थी किन्तु 30.00 लाख रू. आबंटित राशि व्यय उपरांत निकाय द्वारा उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रेषित किया गया था। शेष राशि आवंटन अप्राप्त है।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button